नेपाली कम्युनिस्ट माओवादी पार्टी का गठबंधन 10 दिनों की करेगा हड़ताल
काठमांडू : नेपाली विपक्ष पार्टी नेपाली कम्युनिस्ट माओवादी पार्टी के नेतृत्व में
33 पार्टियो के गठबंधन ने हाल ही में घोषणा की है कि नवम्बर 11 से 20 तारीख
तक देश भर में बड़े पैमाने पर हड़ताल करेगा, ताकि इस महीने की 19 तारीख को
आयोजित होने वाले संविधान निर्माण सम्मेलन के दूसरे चुनाव का विरोध कर
सके। इस बार की हड़ताल दस दिनों तक चलेगी, इसी दौरान विपक्षी पार्टी जबरन
विभिन्न स्थलों में यातायात को रोकेगी, दुकानों और स्कूलों को बंद
करवाएगी। इससे नागरिक जीवन और कामकाज प्रभावित होगा। नेपाली सरकार ने हाल ही में सेना, पुलिस और सशस्त्र पुलिस को बुलाकर
हड़ताल से पैदा होने वाले तनाव से मुकाबले के लिए सुरक्षा गारंटी पर जोर
दिया। नेपाल में स्थित चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे
देशों के दूतावासों ने अपने देश के पर्यटकों को नेपाल की यात्रा करने के
लिए पर्यटन चेतावनी जारी की है।


Post a Comment