'कृष 3' ने कमाए 203 करोड़, तोड़ा चेन्नई एक्सप्रेस का रिकॉर्ड
मुम्बई : रितिक रोशन की फिल्म 'कृष 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने उम्मीद जताई है कि फिल्म दूसरे वीकएंड तक 200 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को पार कर जाएगी. हालांकि विदेशों से हुए प्रॉफिट को जोड़ दिया जाए तो यह फिल्म 7 दिन में ही 203 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. अगर भारत में हुए प्रॉफिट की बात करें तो 'कृष 3' बॉक्स ऑफिस पर अब तक 166.52 रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 25.5 करोड़, दूसरे दिन 23.20 करोड़ और दीवाली पर 24.30 करोड़ रुपये कमाए.
यही नहीं फिल्म ने सोमवार को 35.91 करोड़ रुपये की कमाई करके एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड भी बनाया है. मंगलवार को फिल्म ने 26.26 करोड़, बुधवार को 18.11 करोड़ और गुरुवार को 13.44 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के बाद पहले हफ्ते में 'कृष 3' ने 166.52 करोड़ रुपये की कमाई कर शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने रिलीज के पहले हफ्ते में 156.7 करोड़ रुपये कमाए थे, जो कि अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड था. सूत्रों के मुताबिक फिल्म 100 से 150 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुई है. यह 1 नवंबर को 3,500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. गौरतलब है कि इस फिल्म में रितिक रोशन के अलावा प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट और विवेक ओबरॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.


Post a Comment