Header Ads

सुपरहीरो फ़िल्म 'कृष-3' ने चार दिन में कमाए 108 करोड़ रुपये

मुम्बई : कमाई के मामले में 'कृष-3' बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने सोमवार को 35.91 करोड़ रुपये की कमाई करके एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले चेन्नै एक्सप्रेस ने लगभग 33.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह फिल्म ने चार दिन में लगभग 108.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने शुक्रवार को 25.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि अगले दिन फिल्म का कारोबार 23 करोड़ रुपये का रहा. दीवाली के दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और इसने 24.3 करोड़ रुपये वसूल लिए. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इन आंकड़ों को फिल्म के लिए शानदार बताया है. सोमवार और मंगलवार को भी छुट्टी का दिन है. अब भी कृष के पास दस दिन का समय है, क्योंकि अब अगली बड़ी फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी. मजेदार यह देखना होगा कि यह सुपर हीरो बॉक्स ऑफिस के सुपर हीरो शाहरुख खान के 200 करोड़ रुपेय के आंकड़े को छू पाता है या नहीं.



Powered by Blogger.