किकेट के भगवान की सम्भवत: आखिरी टेस्ट पारी की तस्वीरें देखे
आखिरी टेस्ट में सचिन तेंदुलकर को शतक बनाते देखने की करोड़ों भारतीयों की इच्छा पूरी नहीं हो पाई. 74 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज के नए-नवेले गेंदबाज देवनारायण की गेंद पर वह सैमी को कैच दे बैठे. जैसे ही सैमी ने सचिन का कैच पकड़ा, स्टेडियम में मौजूद और टीवी पर आंख गड़ाए लोग अवाक रह गए. स्टेडियम में ऐसी खामोशी छा गई जैसे कभी टूटेगी ही नहीं, सचिन को आउट करने का जश्न वेस्टइंडीज की टीम ने भी नहीं मनाया और अपने अंदाज में इस दिग्गज क्रिकेटर को सम्मानजनक विदाई दी.
पवेलियन की ओर जाते हुए सचिन भावुक नजर आए. उन्होंने हेलमेट निकाला और बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया तो प्रशंसकों का शोर उनके सम्मान में एक बार फिर जीवंत हो उठा.सचिन ने भले ही सेंचुरी न बनाई हो लेकिन जैसा खेल दिखाया, उससे उनके फैन्स कुछ कम निराश हुए होंगे. अपनी पारी में उन्होंने 12 खूबसूरत चौके लगाए. शानदार स्ट्रेट ड्राइव से जब उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए, तो पत्नी अंजलि ने भी राहत की सांस ली.
यह सचिन का 68वां अर्धशतक था. टेस्ट मैचों में उन्होंने 119वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. सचिन ने 91 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी की.
सचिन तेंदुलकर : आखिरी टेस्ट पारी की तस्वीरें देखे









Post a Comment