Header Ads

देहरादून : गोर्खाली सुधार सभा की भगवानपुर शाखा का वार्षिक अधिवेशन, मेघावियों को बाँटी छात्रवृत्तियाँ


वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून : गोर्खाली सुधार सभा की भगवानपुर शाखा का वार्षिक अधिवेशन  पंचायत भवन भगवानपुर में कर्मठ शाखा अध्यक्ष श्री सी०बी० गुरूंग जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्ष जी ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापा जी, महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री जी, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह एवं सह सम्पादक श्री उदय ठाकुर जी का स्वागत अभिनंदन किया गया। 
  इसके तत्पश्चात्  सचिव एवं कार्यक्रम संचालक श्री पूरन बहादुर थापा जी ने शाखा के विगत वर्ष के कार्यो तथा कोषाध्यक्ष श्री जंग बहादुर रानाजी ने शाखा के विगत वर्ष के आय-व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया। शाखा के श्री दिल बहादुर आले जी, श्री बल बहादुर राना जी ने अपने विचार एवं सुझाव रखे। इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्यो, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया।
 
केंद्रीय अध्‍यक्ष द्वारा शाखा के इन मेघावी छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई:-

१) तनीषा (कक्षा -6)
२) समर्थ क्षेत्री( कक्षा-6)
३) आयशा थापा(कक्षा-9)
४) परिधि राना(कक्षा-12)

केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा ने शाखा के वयोवृद्ध श्री लोक बहादुर खत्री जी को शाॕल ओढ़ाकर सम्मानित किया। केंद्रीय अध्यक्ष जी ने अपने वक्तव्य में अभिभावको से अपने बच्चों को शिक्षा, भाषा एवं भविष्य में आजीविका हेतु जागरूक करनेकी आवश्यकता का आवाह्न किया। उन्होंने शाखा अध्यक्ष श्री सी०बी० गुरूंग जी एवं शाखा के कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की। अवसर पर श्री गणेश बहादुर गुरूंग जी, श्रीमती उर्मिला आले जी एवं शाखा के वरिष्ठ महानुभावजन, मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे।



No comments

Powered by Blogger.