नेपाली मूल की युवती का अपहरण कर किया दुराचार
देवाला : नेपाली मूल की लड़की के साथ दुराचार के दोषी युवक का रेगुलर और राजस्व पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। युवक पूर्व में भी एक मामले में आरोपी होने के चलते फरार चल रहा है। चौकी प्रभारी गणेश प्रसाद भट्ट ने बताया कि थराली तहसील क्षेत्र के तरगांव का रहने वाला युवक सुनील कुमार ने बीते 9 नवंबर को हाटकल्याणी गांव में रह रहे एक नेपाली मजदूर की बेटी का अपहरण कर लिया था। युवक ने युवती को 16 नवंबर तक अपने कब्जे में रखा और उसके साथ दुराचार किया।
मामले की जानकारी तब लगी, जब बीते शनिवार को रतगांव के ही कुछ लोग उक्त युवक की खोज में जंगल की ओर गए थे। जहां उन्हें युवती बंधक मिली। उन्होंने उसे छुड़ाया, लेकिन इस दौरान आरोपी फरार हो गया। युवती ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी ग्रामीणों को बताई। इधर घटना के प्रकाश में आने के बाद से रेगुलर और राजस्व पुलिस निरंतर क्षेत्र में दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक आरोपी युवक का कहीं कोई सुराग नहीं है। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व उक्त आरोपी ने एक नाबालिक को भी उस समय अपनी हवस का शिकार बनाया, जब वह किसी कार्यक्रम से लौट रही थी। चौकी प्रभारी भट्ट ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। जबकि आरोपी युवक के विरुद्व मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


Post a Comment