Header Ads

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने तोडा बाइचुंग भूटिया का रिकार्ड

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने नेपाल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में पहले हाफ में गोल करने के साथ ही देश के लिए सर्वाधिक गोल करने का पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया का रिकार्ड तोड दिया। छेत्री ने 15 नवंबर को इसी मैदान पर फिलीपींस के खिलाफ मैच में भूटिया के भारत के लिए 42 अंतरराष्ट्रीय गोल करने के रिकार्ड की बराबरी की थी। छेत्री ने 80वें अंतरराष्ट्रीय मैच में जाकर अपना 43वां गोल किया और भूटिया से आगे निकल गए। भूटिया ने 107 मैचों में 42 गोल किए थे। छेत्री ने 2004 में सैफ खेलों में पाकिस्तान में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। उन्होंने अपना पहला गोल 12 जून 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था।


Powered by Blogger.