Header Ads

'रेप फेस्टिवल स्टोरी' केस में वेबसाइट पर असम सरकार ने किया केस दर्ज

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने असम में रेप फेस्टिवल संबंधी स्टोरी प्रकाशित करने वाले एक विदेशी पोर्टल पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई जबकि राज्य सीआईडी ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत पोर्टल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गोगोई ने अपने ट्वीटर पर लिखा कि असम रेप फेस्टिवल कोई परिहास नहीं है बल्कि यह अनैतिक, घृणित और कड़वाहट भरा है और समाज के सभी वर्गों को इसकी निंदा करनी चाहिए। इस बीच असम पुलिस की आपराधिक जांच विभाग की साइबर शाखा ने राज्य को बदनाम करने वाले इस कथित व्यंग्यात्मक लेखन के लिए वेबसाइट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 'द असम रेप फेस्टिवल इन इंडिया बिगिन्स दिस वीक' शीर्षक से यह स्टोरी सबसे पहले तीन नवंबर को नेशनल रिपोर्ट डाट नेट पर प्रकाशित हुई। इसे फेसबुक पर एक लाख 12 हजार बार और ट्टिवटर पर 1800 बार शेयर किया गया। स्टोरी में इस बात का कहीं भी जिक्र नहीं है कि यह फर्जी समाचार है। 



Powered by Blogger.