Header Ads

हिट एंड रन: सलमान की अर्जी मंजूर, नए सिरे से होगी सुनवाई

मुंबई: सत्र अदालत ने वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान खान के खिलाफ नए सिरे से सुनवाई के आदेश दिए । अब इस मामले की पूरी तरह दोबारा सुनवाई होगी। गवाहों और साक्ष्यों की भी दोबारा जांच होगी। बताया जा रहा है कि इस मामले का दोबारा ट्रायल 24 दिसंबर से शुरू होगा। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हिट एंड रन मामले में निचली अदालत के समक्ष फिर से सुनवाई का अपील किया था। उनका कहना है कि मजिस्ट्रेट के समक्ष इससे पहले पेश किए गए साक्ष्यों को खारिज किया जाए क्योंकि अब उन पर ज्यादा गंभीर आरोप गैर इरादतन हत्या का मामला चल रहा है। 

गौर हो कि सेशंस कोर्ट ने 24 जुलाई को सलमान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था जिसमें दस वर्ष कैद की सजा हो सकती है। इससे पहले मजिस्ट्रट की अदालत में उन पर लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाने का मुकदमा चला जिसमें दो वर्ष जेल की सजा है। दुर्घटना के दस वर्ष बाद बांद्रा के मजिस्ट्रेट ने सुनवाई के बीच में ही पाया कि अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप बनता है और मामले को उपरी अदालत में भेज दिया क्योंकि इस अपराध की सुनवाई सेशंस कोर्ट में ही हो सकती है। 


Powered by Blogger.