Header Ads

कामेडी में बेहद अच्छे हैं दामाद अक्षय: डिंपल कपाडिया

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाडिया ने कहा कि वह अपने दामाद अक्षय कुमार को हास्य भूमिकाओं में देखना पसंद करती हैं। डिंपल ने कहा कि मेरा मानना है कि अक्षय अदभुत हैं। हमारे बीच काफी प्यारा संबंध है और उसे मैं वाकई संजोए रखती हूं। वह पागल है और मैं भी हूं। हमारे संबंध काफी अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे संबंध बेहद अच्छे हैं। मैं उसका काम पसंद करती हूं। मैं उसे हास्य भूमिकाओं में देखना पसंद करती हूं। वह हास्य भूमिकाएं काफी अच्छी करता है। मैं उसकी फिल्में देखना पसंद करती हूं। 56 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा वह अक्षय के साथ फिल्मों के बारे में बातचीत करती हैं और एक-दूसरे के काम पर दोनों फीडबैक देते हैं।


Powered by Blogger.