Header Ads

ऋतिक-सुजैन के अलगाव की वजह मैं नहीं: अर्जुन रामपाल

ऋतिक-सुजैन के ब्रेकअप के विलन बनाए जा रहे ऐक्टर अर्जुन रामपाल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इस कपल के ब्रेक-अप में अपनी भूमिका होने की बात को खारिज किया है। अर्जुन ने मीडिया के लिए जारी की गई एक रिलीज में लिखा है, 'बहुत दुख होता है, जब आपके नजदीकी दोस्त अलग होने का फैसला करते हैं। यह उनके लिए मुश्किल वक्त होता है और हमें उनके फैसलों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। उनकी खोजबीन नहीं करनी चाहिए और न ही अफवाहें उड़ानी चाहिए। मैंने आप ही की तरह खबरों में अपने इस शादी से जुड़े होने की बात पढ़ी। मुझे यह सोचकर बहुत दुख होता है कि ऐसे मुश्किल वक्त से गुजर रहे सिलेब्रिटीज के लिए अफवाहों से बचना नामुमकिन हो जाता है। मैं और मेहर उनके लिए शांति और प्रेम की दुआ करते हैं और बतौर दोस्त हम उनके साथ हैं। हम उनकी और उनके परिवार की भलाई की कामना करते हैं।' गौरतलब है कि ऋतिक और सुजैन के बीच दरार पड़ने का कारण अर्जुन रामपाल से सुजैन की करीबी को माना जा रहा है। कुछ ही दिन पहले सुजैन ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी प्राथमिकता उनके बच्चों- रेहान और रिधान, की सुरक्षा है।
Powered by Blogger.