Header Ads

मार-पीट की घटना के बाद हिमाचल में अब सिक्किमी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई गयी

दीपक राई , संवाददाता 
सिरमौर : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले से मिल रही हालिया ख़बरों में बताया जा रहा था कि पूर्वोत्तर से आये छात्रों के साथ खासकर सिक्किम से आये छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं हुई है। ज़िला प्रशासन ने इस पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए इस घटना पर फौरी कारर्वाई की है। दरअसल ज़िले के काला अम्ब थाना क्षेत्र  पर स्थित एक तकनीकी महाविद्यालय के परिसर में सिक्किम के छात्रो के साथ कतिपय महाविद्यालय के ही कुछ छात्रों ने मारपीट की। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। सिक्किम से पढ़ने आये छात्रो द्वारा पुलिस थाने में शिकायत करने के बाद कॉलेज परिसर में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। 

जिससे सिक्किम एवं पूर्वोत्तर से आये छात्रो को किसी भी प्रकार से असुरक्षित महसूस ना होना पड़े। पूरे मामले में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के द्वारा इसे छोटी-मोटी घटना होना बताया गया है। जैसे कि पहले जानकारी मिल रही थी जिसमे बताया जा रहा था कि सिक्किम के छात्रो के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। काफी हद तक सच भी प्रतीत हो रही है। मार-पीट की घटना होना इस पूरे एपिसोड को सही बतला रही है। गोरखा इतिहास से समृद्ध हिमाचल के सिरमौर ज़िले में गोरखा बहुत सिक्किम के छात्रों के साथ ऐसी किसी भी दुर्व्यवहार की घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। प्रशासन की ओर ऐसी किसी भी तरह की घटना को रोकने के प्रयास के बाद अब सिक्किम के छात्रों को हिमाचल की देवभूमि में असुरक्षित महसूस नहीं किया जाना चाहिए।

" देखिये पूरा मामला महज़ कॉलेज कैम्पस के भीतर घटित मारपीट भर है। सिक्किम के छात्रों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी का निर्वहन पूरे सतर्कता के साथ की जायेगी। इसलिए कैम्पस के बाहर और भीतर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।" - सुमेधा द्विवेदी , पुलिस अधीक्षक , सिरमौर

Powered by Blogger.