सिक्किम के छात्रो को हिमाचल में कोई परेशानी नहीं : SP सिरमौर
ईश्वर थापा , संवाददाता
सिरमौर : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले के कला अम्ब में पूर्वोत्तर के छात्रो से जिसमे सिक्किम से आये छात्रों की संख्या अधिक थी अब वह भय के वातावरण से मुक्त दिखाई दे रहे है। ज़िला प्रशासन ने मामले की गम्भीरता समझते हुए इन छात्रो को सुरक्षा मुहैय्या कराई है जिससे कि उनके मन में भय और असुरक्षा का भाव काफी हद तक दूर हो गया है। हरियाणा मूल के कुछ छात्रो द्वारा सिक्किम के छात्रो से मार-पीट की खबर के बाद ज़िला पुलिस अधीक्षक सुमेधा द्विवेदी ने छात्रो को प्रयाप्त भरोसा देकर माहौल को अच्छा बनाया है। साथ ही सिक्किम के जो भी छात्र हिमाचल प्रदेश में पढ़ रहे है उनको इस मामले से सुलझने के बाद अधिक चिंता नहीं करनी चाहिए।
सिरमौर : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले के कला अम्ब में पूर्वोत्तर के छात्रो से जिसमे सिक्किम से आये छात्रों की संख्या अधिक थी अब वह भय के वातावरण से मुक्त दिखाई दे रहे है। ज़िला प्रशासन ने मामले की गम्भीरता समझते हुए इन छात्रो को सुरक्षा मुहैय्या कराई है जिससे कि उनके मन में भय और असुरक्षा का भाव काफी हद तक दूर हो गया है। हरियाणा मूल के कुछ छात्रो द्वारा सिक्किम के छात्रो से मार-पीट की खबर के बाद ज़िला पुलिस अधीक्षक सुमेधा द्विवेदी ने छात्रो को प्रयाप्त भरोसा देकर माहौल को अच्छा बनाया है। साथ ही सिक्किम के जो भी छात्र हिमाचल प्रदेश में पढ़ रहे है उनको इस मामले से सुलझने के बाद अधिक चिंता नहीं करनी चाहिए।
कॉलेज कैम्पस में हुए घटना के बाद लगभग 20 छात्र सहमे माहौल में देहरादून आ गए थे जहां पर सिक्किम स्टूडेंट्स वेलफयर एसोसिएशन में महासचिव पसंग ताम्डिंग शेरपा ने उन सभी छात्रो के साथ पूरे समस्या को आपसी विचार और कॉलेज प्रबंधन से परामर्श कर सुलझाने में मदद की। शेरपा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रशासनिक आश्वासन के बाद सभी 20 छात्र देहरादून से नहान रवाना हो गए जहां से वह कला अम्ब के कॉलेज पहुचेंगे।


Post a Comment