अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम करेंगे इरफान खान
बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर इरफान खान अपने फिल्मी करियर में पहली बार महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रहे हैं। इरफान खान ने कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रहा हूं लेकिन मुझे अब तक बिग बी और नसीर साहब के साथ काम करने का अवसर नहीं मिल सका था।
आखिरकार मैं बच्चन साहब के साथ शूजीत सरकार की फिल्म में काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मेरे लिए बहुत कुछ पहली बार हो रहा है। मैं बच्चन साहब के साथ पहली बार काम कर रहा हूं। सुजॉय घोष के निर्देशन मे पहली बार काम कर रहा हूं।
इस फिल्म में मेरे अपोजिट विद्या बालन हैं, जिनके साथ भी मैं पहली बार काम कर रहा हूं। इरफान खान ने बताया कि वे इन दिनों विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ में भी गेस्ट अपिरिएंस भा रहे हैं।


Post a Comment