Header Ads

धराली आपदा को याद करते हुए प्रदेश की सुख-शांति एवं तीज मेला की सफलता के लिए शिव रूद्राभिषेक और हवन-पूजन

वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क 
देहरादून : गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति ने नवग्रह शनि मंदिर गढ़ी कैंट देहरादून में धर्म गुरू परम पूजनीय आचार्य डॉ. सुशांत राज महाराज के सानिध्य एवं पूजन निर्देश में शिव रूद्राभिषेक एवं हवन- पूजन किया गया। समिति की अध्‍यक्षा श्रीमती प्रभा शाह एवं हरितालिका मेला 2025 की कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती सविता क्षेत्री ने अवगत कराया कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड इस समय प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है। बीते 5 अगस्त को धराली आपदा में कई लोगों ने अपनी जान गवाँई है। इसलिए आज समिति द्‍वारा धराली आपदा में दिवंगतों की आत्मशांति एवं  उत्तराखण्ड में सभी की सुख शांति की कामना करते हुए हवन-पूजन किया है।

मीडिया प्रभारी देविन शाही ने बताया कि इसके साथ आगामी दिनांक 24 अगस्त-2025 को हिंदू नारियों के महान पर्व हरितालिका तीज महोत्सव मेला 2025 का भव्य आयोजन महेंद्र ग्राउंड गढ़ी कैंट में होने जा रहा है |समिति के समस्त सदस्यों ने इस आयोजन की सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की प्रार्थना करते हुए भक्तिभाव आस्था व पूर्वक से इस पूजन-यज्ञ को किया।

आज इस अवसर पर तीज समिति के संरक्षक श्री सूर्य विक्रम शाही, श्रीमती कमला थापा, श्रीमती उपासना थापा श्रीमती प्रमिला खत्री  श्रीमती पूजा सुब्बा चंद, श्री नरेंद्र खत्री, श्रीमती सरोज गुरूंग, श्रीमती विनिता क्षेत्री , श्रीमती माया पँवार ,श्रीमती पुष्पा क्षेत्री एवं तीज समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

No comments

Powered by Blogger.