Header Ads

नेपाल में डॉक्टरों का राष्ट्रव्यापी हडताल पांचवें दिन भी जारी

काठमांडो : नेपाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार की मांग को लेकर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का राष्ट्रव्यापी हडताल आज पांचवे दिन में प्रवेश कर गया । हालांकि आज से मैदान में ओपीडी शुरू होने से मरीजों को कुछ राहत जरूर मिली । डॉक्टरों ने बताया कि टुंडीखेल के खुले मैदान में उन्होंने ओपीडी शुरू कर दिया। इससे इलाज के लिए भारत जाने को मजबूर हो रहे मरीजों को कुछ राहत मिली है । लेकिन आज पांचवे दिन भी देश के सभी अस्पताल और क्लिनिक बंद रहे। अपनी मांगों को 11 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे देश के मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन गोविन्द के. सी. की मांगों के समर्थन में डॉक्टरों ने हडताल किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिसिन में वरिष्ठ प्रोफेसर गोविन्द शशि शर्मा को संस्थान का डीन बनाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ।
Powered by Blogger.