मिजोरम ने संतोष ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट में केरल को 3-1 से हराया
सिलीगुडी: मिजोरम ने संतोष ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल दौर में आज यहां पांच बार के चैंपियन केरल को 3-1 से जबकि महाराष्ट्र ने उत्तराखंड को 3-2 से हराया। मिजोरम की तरफ से ग्रुप एक मैच में लालजोफोलाई, जिको और रोनाल्ड ने गोल किये। पिछले साल के उप विजेता केरल की तरफ से एकमात्र गोल नसारूद्दीन ने किया। ग्रुप ए में ही महाराष्ट्र ने संघर्षपूर्ण मुकाबल में उत्तराखंड को हराया। विजेता टीम की तरफ एलन डायस (37वें मिनट), मोहम्मद शहबाज ( 32वें मिनट) और संतोष कोली (88वें मिनट) ने गोल दागे। उत्तराखंड के लिये अशांक सिंह (19वें मिनट)और शेर सिंह (68वें मिनट) ने गोल किये। टूर्नामेंट में भाग ले रही दस टीमों को पांच . पांच टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।


Post a Comment