Header Ads

मणिपुर के लोकटक झील पहुंचे 32 हजार प्रवासी पक्षी

इंफाल। मणिपुर के बिशनपुर जिले में 18 प्रजातियों के 32 हजार से अधिक प्रवासी पक्षी लोकटक झील पहुचे हैं। उप वन संरक्षक (उद्यान एवं अभयारण्य) एल जॉयकुमार ने कल यहां पक्षियों की गिनती पर रिपोर्ट जारी करने के बाद कहा कि यह गणना राज्य वन विभाग की वन्यजीव इकाई के तत्वावधान में की गई। अधिकारी ने कहा कि वन्यजीव इकाई 2011 से हर साल प्रवासी पक्षियों की गणना कर रही है। पक्षियों की गिनती लोकटक और आसपास की झीलों के 50 अहम बिन्दुओं से की गई। 

उन्होंने बताया कि इस साल की पक्षी गणना में विभिन्न प्रजातियों के कुल 32 हजार 853 प्रवासी पक्षियों के इस क्षेत्र में आने का पता चला। हालांकि, यह आंकडा पिछले और पूर्व के सालों के मुकाबले कम है, लेकिन इस साल ऐसी प्रजातियों के परिंदे भी दिखे जो पहले कभी नहीं दिखे थे। पिछले साल 34 हजार से अधिक प्रवासी पक्षी देखे गए थे।  जॉय कुमार ने कहा कि इस साल दिखे करीब 60 प्रजातियों के पक्षियों में से सबसे ज्यादा पक्षी व्हिसलिंग टील प्रजाति के दिखे। स्थानीय स्तर पर इस प्रजाति को टिंगरी कहा जाता है। इस साल इस प्रजाति के कुल 14 हजार परिंदे दिखाई दिए।
Powered by Blogger.