Header Ads

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का कहर, तस्वीरों में देखें शिमला शहर

शिमला। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बर्फबारी के कारण शिमला में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जहां लोकल रूट पर बस सेवाएं बंद रही, वहीं बिजली के लगातार कट के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राजधानी शिमला के लोकल रूटों पर बसों की आवाजाही सुबह के समय नहीं हो पाई। कुफ्टाधार, समरहिल, पंथाघाटी, टूटु, विकासनगर, न्यू शिमला, संजौली वाया छोटा शिमला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बिलकुल ठप रही।

रास्तों पर फिसलन अधिक होने के कारण भी लोगों परेशानी हुई। लक्कड़ बाजार में वाहनों के बीच सड़क में फंसने के कारण घंटों जाम जाम लगा रहा। रास्तें जाम होने के कारण विक्ट्री टनल से पैदल ही मजदूरों ने दुकानों में दूध और ब्रेड पहुंचाई। इसके अलावा अखबार भी देरी से घरों में पहुंचे। कार्यालय जाने वाले कर्मचारी और स्टूडेंट्स को भी सुबह के समय परेशनी झेलनी पड़ी। शहर में पानी की सप्लाई ठप रही। उपनगरों में लोगों को पीने का पानी नहीं मिला। लोगों ने बर्फ पिघलाकर पानी की व्यवस्था की। आने वाले दिनों में पानी की पपिंग ना होने कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन से जारी बर्फबारी के कारण निगम को यह दिक्कत आई है।

 तस्वीरों में देखें शिमला शहर











Powered by Blogger.