Header Ads

असम के चाओलधोवा के जंगलों से चार लोगों के शव बरामद

तेजपुर : अरूणाचल प्रदेश से सटे असम के सोनितपुर जिले में बेहाली रिजर्व जंगल के तहत चाओलधोवा के जंगलों से स्थानीय लोगों ने चार शव बरामद किए। पुलिस ने बताया कि सभी शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुके हैं। सोनितपुर जिले की पुलिस अधीक्षक संयुक्ता पराशर के मुताबिक, शवों की पहचान मानेश्वर मुंडा, बुरहा तेरोन, बिशोनी तेरोन और सुरेन कामचा के रूप में हुई है । पुलिस ने कहा कि चारों के हाथ पीछे बंधे हुए थे और शरीर पर धारदार हथियारों के जख्म थे। स्थानीय लोगों ने 29 जनवरी से ही लापता चल रहे चारों लोगों के शव बरामद करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी । 29 जनवरी को भाकपा (माले) के 11 समर्थक मारे गए थे और कई अन्य जख्मी हुए थे। पुलिस के मुताबिक, अरूणाचल प्रदेश के बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था । पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए शवों को पोस्ट मॉर्टम के लिए केतेला मिशन अस्पताल भेज दिया गया ।

Powered by Blogger.