Header Ads

CRPF की ब्रैंड ऐंबैसडर बन सकती हैं वर्ल्ड चैम्पियन मेरीकॉम

नई दिल्ली : पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन और ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता मुक्केबाज एम. सी. मेरीकॉम जल्दी ही देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की ब्रैंड ऐंबैसडर बन सकती हैं। सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि मेरीकॉम जैसी आला दर्जे की महिला खिलाड़ी सिर्फ काम के प्रति समर्पण का ही संदेश नहीं देंगी, बल्कि इस बात को भी साबित करेंगी कि महिला चाहे तो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकती हैं। अधिकारियों ने कहा कि मेरीकॉम को सीआरपीएफ की ब्रैंड ऐंबैसडर बनाया जा सकता है या फिर वह सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिये इसकी ईकाइयों का दौरा कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि साइना नेहवाल और स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा के नाम पर भी विचार किया गया, लेकिन मेरीकॉम की उपलब्धियां और हिम्मत के कारण उन्हें तरजीह दी गई। सीआरपीएफ में 5000 से अधिक महिलायें विभिन्न पदों पर हैं, जो उसकी कुल संख्या का तीन प्रतिशत है।


Powered by Blogger.