Header Ads

2.2 से बढ़कर 131.57 अरब डॉलर हुआ चीन बजट

बीजिंग। चीन ने तटीय और आकाशीय सुरक्षा मजबूत करने और अत्याधुनिक हथियारों के विकास के लिए साल 2014 में अपना रक्षा बजट 12.2 प्रतिशत बढ़ाकर 131.57 अरब डालर कर दिया है। सरकार ने इस आशय की घोषणा संसद के वार्षिक अधिवेशन के पहले दिन की। चीन की सेना लिबरेशन पीपुल्स आर्मी संख्या बल में सबसे मजबूत मानी जाती है और इसमें सैनिकों की संख्या तकरीबन 23 लाख है। पिछले दो साल में चीन के रक्षा बजट में यह र्सवाधिक वृद्धि है। 

इस बार रक्षा बजट में दोहरे अंको में वृद्धि की गई है। चीन ने अपना रक्षा बजट बढ़ाने को सही ठहराते हुए कहा कि इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। इसका मकसद अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढाना है और चीन की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है। प्रधानमंत्री ली केकिलांग ने संसद मे बताया कि चीन की सशस्त्र सेनाओं की प्रकृति में क्रांतिकारी बदलाव किया जाएगा। सेना को अत्याधुनिक बनाया जाएगा और उसके कामकाज में सुधार किया जाएगा। सूचना क्रांति के इस युग में सेना की मारक और प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की जाएगीं।

Powered by Blogger.