मलेशिया एयरलाइंस का विमान लापता, 239 यात्री सवार
कुआलालंपुर, एजेंसी : मलेशिया एयरलाइंस (एमएएस) ने आज पुष्टि की है कि उसकी उड़ान संख्या एमएच 370 का सुबांग वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया है। विमान में दो शिशुओं समेत 239 यात्री सवार हैं।
एमएएस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि बी 777-200 विमान ने 8 मार्च 2014 को रात 12 बजकर 41 मिनट (भारतीय समानुसार रात 10 बजकर 10 मिनट) पर कुआलालंपुर से उड़ान भरी थी। विमान का रात 2 बजकर 40 मिनट (भारतीय समयानुसार 12 बजकर 10 मिनट) पर एटीसी से संपर्क टूट गया।
विमान के सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर बीजिंग में उतरने की संभावना थी। विमान में चालक दल के 12 सदस्यों समेत 239 यात्री सवार थे।
मलेशिया एयरलाइंस ने कहा कि वह अधिकारियों के साथ संपर्क में है, जिन्होंने अपने तलाशी एवं बचाव दल को विमान का पता लगाने के लिए सक्रिय कर दिया है। मलेशिया एयरलाइंस का कामकाज का शानदार रिकॉर्ड रहा है।
एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अहमइ जौहरी याहया ने एक बयान जारी करके बताया कि विमान का सुबह यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया। प्रशासन ने विमान का पता लगाने के तलाशी एवं बचाव दल रवाना कर दिया है। मलेशिया एअरलाइन्स प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है।
चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि विमान जब वियतनाम की वायु सीमा में था ,तभी राडार से उसका संपर्क टूट गया। शिन्हुआ के अनुसार विमान ने चीन के वायु क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया और न ही इसने चीन के नियंत्रण कक्ष से किसी तरह की मदद मांगी।
चीन के सरकारी टेलीविजन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के हवाले से बताया कि विमान में 160 चीन के नागरिक सवार थे। चीन के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि देश के जलक्षेत्र में किसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है।
बोइंग ने कहा है कि उसे मलेशिया एअरलाइंस के विमान के लापता होने की खबर मिली है और वह स्थिति पर नजर रख रहा है। यदि इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि हो जाती है, तो एक वर्ष से भी कम समय के अंदर बोइंग 777 का दूसरा सबसे बड़ा हादसा होगा। हालांकि वर्ष 1995 से सेवा में आने के बाद से इसका सुरक्षा रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है।
आसियाना एअरलाइन्स का बोइंग 777 पिछली गर्मी में सानफ्रांसिस्को में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गयी थी। दक्षिण मलेशिया में 1977 में एक जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 93 यात्री और चालक दल के सात सदस्य मारे गये थे। पिछले वर्ष अक्टूबर में मलेशिया एअरलाइंस के एक छोटे विमान के बोर्नियो द्वीप के साबाह प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त होने से सह चालक और एक यात्री की मौत हो गई थी।
Post a Comment