करीना कपूर ने कहा, करिश्मा जैसी लगती हैं तमन्ना
नई दिल्ली : इन दिनों साजिद खान हमशकल्स की शूटिंग मॉरिशस में कर रहे हैं. सैफ अली खान
इसमें हीरो हैं. पति सैफ खान से मिलने वहां करीना कपूर भी पहुंचीं और पूरी
स्टार कास्ट से मिली. सेट पर रितेश देशमुख, राम कपूर, बिपाशा बसु, इशा
गुप्ता और तमन्ना भी मौजूद थीं. वहां करीना ने तमन्ना से कुछ ऐसा कहा कि
उनकी बाछें खिल गईं. सेट पर मौजूद सूत्र बताते हैं कि जब करीना
तमन्ना से मिलीं तो उन्होंने कहा कि वे करिश्मा कपूर जैसी लगती हैं. सूत्र
बताते हैं, 'करीना और तमन्ना एक-दूसरे से बहुत बढ़िया ढंग से मिलीं और
दोनों ने काफी समय साथ भी बताया. करीना ने कहा कि तमन्ना अपनी स्किन टोन और
नैन-नक्श की वजह से लोलो यानी करिश्मा कपूर की तरह लगती है.' साजिद खान की
हमशकल्स 20 जून को रिलीज हो रही है. उम्मीद करते हैं कि यह दोस्ताना आगे
भी बना रहे.
Post a Comment