'सिंघम' के लिए अजय ने पोस्टपोन किया 'एक्शन जैक्सन' का क्लाइमेक्स शूट
र्सोसेज की माने तो अजय देवगन चाहते थे कि उनकी अपकमिंग फिल्मों में से रोहित शेट्टी डायरेक्टेड सिंघम रिटर्न्स पहले रिलीज हो और एक्शन जैक्सन बाद में इसीलिए उनके शूटिंग रोक देने की वजह से ऐक्शन जैक्सन का बचा हुआ क्लाइमैक्स अब जुलाई अगस्त तक पूरा हो सकेगा. जिसके चलते फिल्म सिंघम रिटर्न्स पहले रिलीज हो जाएगी.
इस बात से प्रभुदेवा काफी टेंशन में पड़ गए हैं. क्योंकि फिल्म का क्लाइमेक्स काफी डिफरेंट और टफ है और इसके लिए काफी एक्टर्स, स्टाफ, फाइनेंस और कमिटमेंट के साथ मेहनत की जरूरत है. जबकि जुलाई तक रेनी सीजन स्टार्ट हो जाता है और यही प्रभू की सबसे बड़ी प्राब्लम है, फिल्हाल तो वो बस प्रे कर रहे हैं कि सब ठीक रहे.
प्रभू की मर्जी के अकॉर्डिंग कुछ भी नहीं हो पा रहा है. ना अजय शूटिंग के लिए टाइम दे पा रहे हैं प्रोड्यूसर फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में करने के लिए रेडी है. अब प्रभूदेवा के पास वेट और एडजस्टमेंट के अलावा कोई आप्शन भी नहीं है. उन्हें पता नहीं कि फिल्म कब रिलीज होगी.


Post a Comment