Header Ads

2 महीने में लॉन्च होंगे 2000 रुपए से कम के 2 स्मार्टफोन

 भारत में मोज़िला ने सस्ते स्मार्टफोन्स के लिए इंटेक्स और स्पाइस से हाथ मिलाया है। इसी सिलसिले में नया अपडेट यह है कि मोज़िला फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इन स्मार्टफोन्स की कीमत 2000 रुपए से कम होगी और ये 2 महीने में लॉन्च हो जाएंगे। बीजीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पाइस अगले महीने जुलाई में फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन वैसा हो सकता है, जिसका ऐलान मोज़िला ने MWC में किया था। उसमें 3.5 इंच HVGA (480x320 पिक्सल) रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले, स्प्रेडट्रम चिपसेट, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स होने थे। कंपनी के मतुाबिक इस हार्डवेयर वाले स्मार्टफोन की कीमत 1500 रुपए तक हो सकती है। इंटेक्स ने भी बताया है कि वह इंटेक्स क्लाउड FX नाम का स्मार्टफोन अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च करेगी। फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 2000 रुपए से कम होगी। कंपनी के मुताबिक इंटेक्स क्लाउड FX में 3.5 इंच का डिस्प्ले, एक गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, 2 मेगापिक्सल कैमरा, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स होंगे।

इंटेक्स में मोबाइल के बिज़नस हेड संजय कुमार ने कहा, 'मोज़िला फायरफॉक्स के साथ इंटेक्स अपने कन्ज़यूमर्स को क्वॉलिटी प्रॉडक्ट देगी। इंटेक्स क्लाउड FX सबके लिए स्मार्टफोन के विचार को पूरा करेगा, क्योंकि इसकी कीमत 2000 रुपए से कम होगी।' इससे पहले मोज़िला के सीईओ गोंग ली ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि इस वक्त के फायरफॉक्स स्मार्टफोन्स की कीमत 60 डॉलर से ज्यादा है, जो भारत समेत कई साउथ-ईस्ट एशियाई देशों के ज्यादातर कन्ज़यूमर्स के लिए महंगा है। मोज़िला ने चीन की चिपमेकर कंपनी स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे कि कंपनियां 25 डॉलर तक के स्मार्टफोन्स बना सकती हैं। 25 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 1500 रुपए) तक के स्मार्टफोन में स्प्रेडट्रम चिपसेट का इस्तेमाल होना है, जिसमें 3.5 इंच HVGA रेजॉलूशन का डिस्प्ले, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और कैमरा सपॉर्ट है।
Powered by Blogger.