मोदी की मां को शरीफ ने भेजी साड़ी, कुमार विश्वास का ताना
नई दिल्ली।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी की मां के लिए साड़ी
भिजवाई है। मोदी ने शरीफ से हाल ही में हुई मुलाकात के दौरान उनकी मां के
लिए शॉल भेंट किया था, जिसके जवाब में शरीफ ने भी मोदी की मां के लिए ये
खास तोहफा भिजवाया। हालांकि शॉल और साड़ी के इस लेनदेन पर आम आदमी पार्टी
के नेता कुमार विश्वास ने ताना मारा है। मोदी
ने जब शरीफ की मां के लिए शॉल भिजवाई तो खुद शरीफ की बेटी ने ट्विटर के
जरिए उनका धन्यवाद किया था। इसके बाद आज मोदी ने ट्वीट कर बताया कि नवाज
शरीफ ने मेरी मां के लिए बेहद खूबसूरत सफेद साड़ी भेजी है। मैं जल्द ही इस
तोहफे को अपनी मां के पास भिजवाऊंगा।
सरहद
के आर-पार शॉल और साड़ी के लेन-देन की ये कूटनीति आम आदमी पार्टी के नेता
कुमार विश्वास को पसंद नहीं आई है। कुमार ने ट्वीट किया कि शॉल और साड़ियों
के सरहद पार आने-जाने की खबरों के बीच शहीद हेमराज की पत्नी अपने पति के
सरहद पार रह गए सिर की प्रतीक्षा कर रही है। गौरतलब
है कि मोदी ने अपने पूरे चुनावी कैंपेन के दौरान मनमोहन सरकार की पाक से
नजदीकियां बढ़ाने की ये कहकर आलोचना की थी कि पाक हमारे सैनिकों से सिर काट
रहा है और हम पाक पीएम को बिरयानी खिला रहे हैं। लेकिन अब मोदी सैनिकों के
सिर काटने की बात भूलाकर शॉल और साड़ी की कूटनीति आगे बढ़ा रहे हैं। दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


Post a Comment