Header Ads

कांग्रेस नेतृत्व के फैसले पर टिकी CM हुड्डा, चव्हाण और गोगोई की कुर्सी

नई दिल्ली। नई सरकार जहां पुराने राज्यपालों पर गंभीर है वहीं पुरानी सरकार यानि कि कांग्रेस को अपनी हार के बाद पार्टी शासित मुख्यमंत्री खटकने लगे हैं। महाराष्र्ट से तो सीएम बदलने की खबरें उड़ ही रही थीं, अब खबर है कि असम पर कांग्रेस ने कसम खाई है। कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्रियों- असम के तरुण गोगोई, हरियाणा के भूपिंदर सिंह हुड्डा और महाराष्ट्र के पृथ्वीराज चव्हाण पर तलवार लटकती दिख रही है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस के जिन तीन मुख्यमंत्रियों पर तलवार लटक रही है, उनमें सबसे पहले असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई पर गाज गिर सकती है। दरअसल लोकसभा चुनाव में हार के तुरंत बाद तरुण गोगोई ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसे आलाकमान ने ठुकरा दिया था। लेकिन राज्य कांग्रेस की तरफ से नेतृत्व परिवर्तन की भारी मांग के बाद आलाकमान को अपना फैसला बदलना पड़ सकता है। 

माना जा रहा है कि राज्य के 78 में से 45 विधायक नेतृत्व परिवर्तन के लिए मुहिम चला रहे थे और ये आशंका जताई जा रही थी कि अगर ऐसा नहीं होता तो पार्टी में बगावत भी हो सकती है। गौरतलब है कि असम में दो साल बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं। इधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर एक बैठक हुई, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा भी शामिल हुए। चुनाव में हरियाण में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठ रही है। इससे पहले मीडिया से बात करते हुए चव्हाण ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हार के बाद कई मुख्यमंत्रियों ने पार्टी नेतृत्व से कहा है कि वे पार्टी के लिए काम करने चाहते हैं और पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। हालांकि खबरें अभी तक सूत्रों के हवाले से ही आ रही हैं पुख्ता तौर पर कोई आध‍िकारिक चेतावनी या सूचना नहीं मिली है।
Powered by Blogger.