नेपाल के PM सुशील कोइराला फेफड़े के कैंसर से पीड़ित
काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को प्रथम चरण का फेफड़े का कैंसर है और उनकी रेडियोथेरेपी की जाएगी. फिलहाल वह अमेरिकी अस्पताल में भर्ती हैं.
कुछ हफ्तों पहले उनके डॉक्टरों को उनके फेफड़े में काले धब्बों का पता लगा था. इसके बाद से 75 वर्षीय कोइराला न्यूयार्क के मेमोरियल स्लोअन केंटरिंग कैंसर सेंटर में भर्ती हैं.
कोइराला जबरदस्त धूम्रपान के आदी रहे हैं और सात साल पहले उनको जीभ का कैंसर हो चुका है. हालांकि उसका इलाज हो गया था.
प्रधानमंत्री के सहायक ने उनके निजी डॉक्टर कबीर नाथ योगी को उद्धृत करते हुए कहा, ‘धब्बा उनके एक फेफड़े में दिखा जो बाद में प्रथम चरण का कैंसर निकला.’ यह डॉक्टर उनके साथ न्यूयार्क में हैं.
डॉ. योगी के मुताबिक ऑपरेशन विकल्प नहीं था क्योंकि प्रधानमंत्री क्रोनिक ब्रोन्काइटिस से पीड़ित हैं. डॉक्टरों ने कहा कि वे उनकी रोडियोथेरेपी शुरू करेंगे और यह ऑपरेशन की तरह ही प्रभावी है.
डॉक्टर ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि 10-12 दिन के उपचार के बाद वह न्यूयॉर्क छोड़ देंगे.’ डॉक्टर ने कहा कि शुरआती चरण के फेफड़े के कैंसर को ठीक किया जा सकता है और इसका इलाज घर जाने के बाद भी जारी रखा जा सकता है.
दूसरी संविधान सभा के चुनाव में नेपाली कांग्रेस के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के बाद कोइराला फरवरी में प्रधानमंत्री बने थे.
Post a Comment