पिता के कातिल से FB पर लड़की बन की दोस्ती, कॉफी पर बुलाकर मारी गोली
रांची: रांची पुलिस ने नामकुम निवासी ठेकेदार कुंदन की हत्या के आरोप में तीन छात्रों राहुल कुमार, रोहित कुमार और गुनिश को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस के अनुसार, तीनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। राहुल और रोहित कुंवर सिंह कॉलोनी और गुनिश लालपुर का रहनेवाला है। राहुल व रोहित अरविंद सिंह के बेटे हैं। अरविंद सिंह की हत्या 2 सितंबर 2010 को उनके घर के समीप कर दी गई थी। आरोप है कि कुंदन ने अरविंद सिंह की हत्या अपनी वैवाहिक जिंदगी तबाह करने के शक में कर दी थी।
लोकेशन से धराए
पुलिस ने बताया कि फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाने के लिए राहुल ने पहले मोबाइल और एक सिम खरीदा था। छात्रों ने कुंदन की हत्या कर मोबाइल तोड़ था। पुलिस ने जांच की, तो गुनिश का मोबाइल का लोकेशन घटना स्थल पर पाया गया, जिससे तीनों पकड़े गए।
लोकेशन से धराए
पुलिस ने बताया कि फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाने के लिए राहुल ने पहले मोबाइल और एक सिम खरीदा था। छात्रों ने कुंदन की हत्या कर मोबाइल तोड़ था। पुलिस ने जांच की, तो गुनिश का मोबाइल का लोकेशन घटना स्थल पर पाया गया, जिससे तीनों पकड़े गए।
चैटिंग कर कुंदन को बुलाया व मारी गोली : राहुल
गिरफ्तार छात्र राहुल ने बताया कि एक माह पहले हमने फेसबुक में एक लड़की के नाम से फर्जी एकाउंट बनाया। पहले कुंदन के मित्रों से दोस्ती की, फिर कुंदन से दोस्ती की। एक दिन चैटिंग कर कुंदन को कॉफी पीने बुलाया। कुंदन पुरुलिया रोड पहुंचा। पर, उसे भनक लग गई कि कोई उसका पीछा कर रहा है। उसने भागने की कोशिश की, पर राहुल और रोहित ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फिर तीनों आरोपी मसौढ़ी भाग गए। 24 जून को दोबारा रांची आ आए।
शूटर भी मंगवाए थे
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि राहुल केराली स्कूल का छात्र रह चुका है। जबकि, रोहित योगदा कॉलेज का छात्र है। राहुल और रोहित ने अपने पिता अरविंद की हत्या का बदला लेने के लिए कुंदन पर कई बार जानलेवा हमला किया था, पर वह हर बार बच जाता था। यहां तक छात्रों ने बिहार से शूटर मंगवा कर हत्या कराने की कोशिश की थी। तीनों छात्रों के पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम का पिस्टल, देसी कट्टा, मोबाइल और बाइक बरामद किया है।
गिरफ्तार छात्र राहुल ने बताया कि एक माह पहले हमने फेसबुक में एक लड़की के नाम से फर्जी एकाउंट बनाया। पहले कुंदन के मित्रों से दोस्ती की, फिर कुंदन से दोस्ती की। एक दिन चैटिंग कर कुंदन को कॉफी पीने बुलाया। कुंदन पुरुलिया रोड पहुंचा। पर, उसे भनक लग गई कि कोई उसका पीछा कर रहा है। उसने भागने की कोशिश की, पर राहुल और रोहित ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फिर तीनों आरोपी मसौढ़ी भाग गए। 24 जून को दोबारा रांची आ आए।
शूटर भी मंगवाए थे
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि राहुल केराली स्कूल का छात्र रह चुका है। जबकि, रोहित योगदा कॉलेज का छात्र है। राहुल और रोहित ने अपने पिता अरविंद की हत्या का बदला लेने के लिए कुंदन पर कई बार जानलेवा हमला किया था, पर वह हर बार बच जाता था। यहां तक छात्रों ने बिहार से शूटर मंगवा कर हत्या कराने की कोशिश की थी। तीनों छात्रों के पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम का पिस्टल, देसी कट्टा, मोबाइल और बाइक बरामद किया है।
- दैनिक भास्कर
Post a Comment