इंडियन गोरखा शूटर जीतू राई को नंबर 1 वर्ल्ड रैंकिंग
नई दिल्ली : म्यूनिख और स्लोवेनिया में हाल में ISSF वर्ल्ड कप में तीन मेडल जीतने वाले जीतू राई एयर पिस्टल स्पर्द्धा में दुनिया के नंबर एक निशानेबाज बन गए हैं। लखनऊ के रहने वाले सेना के 27 वर्षीय निशानेबाज जीतू यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें भारतीय निशानेबाज हैं। भारतीय नैशनल राइफल संघ (NRAI) ने एक बयान में कहा कि जीतू राय एयर पिस्टल की वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक निशानेबाज बन गए हैं। ISSF ने विभिन्न स्पर्द्धाओं के लिए निशानेबाजों की वर्ल्ड रैंकिंग जारी की और जीतू राई को नंबर एक निशानेबाज घोषित किया गया है।
नंबर1 रैंकिंग हासिल करने वाले भारतीय शूटर
1. अंजलि भागवत
2. राज्यवर्धन सिंह राठौड़
3. गगन नारंग
4. मानवजीत सिंह संधू
5. रॉन्जन सोढ़ी
6. हीना सिद्धू
7. जीतू राई
Post a Comment