बॉलीवुड के सुपरस्टार 'किंग खान' बोले फिल्म सिंघम रिटर्न्सन रहे सफल
मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता अजय देवगन को उनकी आने वाली फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ के लिए शुभकामनाएं दीं। शाहरुख ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘रोहित शेट्टी, अजय देवगन और सिंघम 2 की पूरी टीम को उनकी आने वाली फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’’ फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में साथ काम करने के बाद शाहरुख और रोहित के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है। ‘सिंघम रिटर्स्ई ’ रोहित शेट्टी और अजय देवगन की हिट फिल्म ‘सिंघम’ का सीक्वल है। अभिनेत्री करीना कपूर ने इस फिल्म में नायिका की भूमिका निभाई है। उम्मीद की जा रही है कि ‘सिंघम रिटर्न्स’ पहली फिल्म से भी ज्यादा एक्शन से भरपूर शानदार फिल्म होगी। फिल्म के सहनिर्माता अजय देवगन, रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेंमेंट हैं। 15 अगस्त को प्रदर्शित हो रही फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया जाएगा।


Post a Comment