टीआरपी गेम : अगले माह शुरू हो रहे बिग बॉस 8 को लगेगी बिग बी 8 की नज़र
दीपक राई , डेस्क
कलर्स के विवादास्पद रियलटी शो 'बिग बॉस' के आठवें सीजन के शुरू होने से पहले ही बिग बी की 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए संस्करण की शुरुआत करके टीआरपी की जंग छेड़ दी है। रविवार से शुरू हुए केबीसी के ने संकरण में कलर्स के ही कपिल शर्मा ने एंट्री शो में आमद देकर बिग बी अमिताभ बच्चन के लिए काम आसान कर दिया। छोटे परदे के टीआरपी खेंचू कलाकार के रूप में कपिल शर्मा विख्यात है, शायद यही वजह से उनको पहले शो गया। दूसरी तरफ बता दें कि 'बिग बॉस' का आठवां सीजन अगले महीने शुरू हो सकता है। शो के कंटेस्टेंट के रूप में आरती छाबड़िया, रागिनी खन्ना, कायनात अरोड़ा, करिश्मा तन्ना, जुगल हंसराज, इंदर कुमार, संगीता बिजलानी, मुकुल देव, राहुल देव, सुमित सहगल, मोना सिंह, श्रीसंथ, रघु राम, वीजे बानी, रवि बहल, हार्ड कौर, कोएना मित्रा, आर्य बब्बर और कुछ मॉडल्स के नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं। रिएलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) का 8वां संस्करण लांच होने के साथ ही अब छोटे परदे के दर्शको को दबंग सलमान खान के डर्टी शो के रूप में मशहूर बिग बॉस का बेताबी से इंतज़ार है।
वहीं इस बार केबीसी को भी सल्लू मियां के शो से कड़ी टक्कर लेने के लिए और अधिक आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है। बिग बॉस के पिछले सीजन में 4.40 की बेहतरीन टीआरपी पर सेंध लगाने को तैयार केबीसी एक नई मुसीबत के रूप में सामने आ गयी है। लेकिन इसके उलट जानकारों का कहना है कि केबीसी को अभी अच्छी टीआरपी भले ही मिल जाए लेकिन बिग बॉस आते-आते लोगो का ध्यान नए शो पर अधिक जाएगा। वैसे भी दोनों शो के टाइमिंग में अच्छा खासा फर्क है। दूसरी तरफ अपुष्ट सूत्रों की मानें तो सलमान ने टीजर के जरिए पायलट वाले अवतार से इस बात का इशारा किया है कि बिग बॉस के घर का हवाई जहाज से कनेक्शन होगा। बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस का घर हवाई जहाज की तरह डिजाइन किया जाएगा। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि होना बाकी है।


Post a Comment