अब केवल वर्ल्ड चैम्पियनशिप और एशियन गेम्स मेरा लक्ष्य : जीतू राई
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय निशानेबाजों की निगाहें अब ग्रेनाडा में होने वाली विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप और इंचियोन में एशियाई खेलों पर टिकी हैं। ग्लास्गो में स्वर्ण पदक जीतने वाले गोरखा शूटर और पिस्टल किंग के नाम के लोकप्रिय जीतू राई ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप है। इस टूनार्मेंट से हम ओलंपिक कोटा हासिल करेंगे। मैं केवल कोटा हासिल करने पर ही नहीं बल्कि पदक जीतने पर भी ध्यान दे रहा हूं। इसके अलावा अन्य शूटर प्रकाश नानजप्पा ने भी कहा कि वह ग्लास्गो से बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल मेरे लिये पहले बड़े टूनार्मेंट थे। मैं आखिर तक बढ़त पर था लेकिन एक शाट गड़बड़ा जाने के कारण मुझे रजत से संतोष करना पड़ा। मैंने इससे काफी कुछ सीखा और उम्मीद है कि विश्व चैंपियनशिप और एशियाड में स्वर्ण जीतने में सफल रहूंगा।


Post a Comment