58वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीतू राई ने साधा गोल्ड पर निशाना
पुणे। एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट जीत चुके भारतीय सेना के गोरखा निशानेबाज़ जीतू राई ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यहां 58वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुषों के 50 मीटर पिस्टल वर्ग में गोल्ड जीता। आर्मी के टॉप निशानेबाज जीतू ने 50 मीटर जूनियर वर्ग के टीम स्पर्धा में भी कुल 1590 स्कोर के साथ गोल्ड पर निशाना साधा। स्पर्धा के जूनियर वर्ग का गोल्ड स्थानीय निशानेबाज कुमार देवलालिवाला ने 536 अंकों के साथ जीता।


Post a Comment