पिस्टल किंग गोरखा शूटर जीतू ने बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड, जीता दूसरा गोल्ड
पुणे। इंचियोन एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट जीतू राई ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यहां चल रहे 58वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। आर्मी के निशानेबाज जीतू ने 202.3 का स्कोर कर रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले का रिकॉर्ड 199.4 का था जो जीतू ने इस साल की शुरुआत में म्यूनिख वर्ल्ड कप में बनाया था। नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीतू का यह दूसरा स्वर्ण पदक है। महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में राही सरनोबत ने भी गोल्ड पर निशाना साधा।


Post a Comment