Header Ads

'पीके' को लेकर पाक के 'नापाक' हरकत से परेशान अभिनेता आमिर खान , भेजा नोटिस

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान ने फर्जी इंटरव्‍यू छापने के मामले में पाक्स्तिानी वेबसाइट को कानूनी नोटिस भेजा है. इस वेबसाइट पर 'पीके' के लिए धर्म के नाम पर झूठा इंटरव्‍यू छापने का आरोप लगा है. आमिर ने अपने वकील को बताया कि वह खुद भी इस इंटरव्‍यू को देखकर हैरान हो गये, क्‍योंकि उन्‍होंने इस तरह का कोई भी इंटरव्‍यू कभी दिया ही नहीं. फिल्‍म ने पाक्स्तिान में भी अच्‍छी कमाई की है. आमिर के वकील आनंद देसाई का कहना है कि,' कई पाक्स्तिानी वेबसाइट पर आमिर खान की 'पीके' से जुड़ा एक फर्जी इंटरव्‍यू छपा है. आमिर ने कभी ऐसा इंटरव्‍यू नहीं दिया. यह इंटरव्‍यू पूरी तरह से झूठा है. यह सिर्फ इसलि किया गया है कि वेबसाइट पर ज्‍यादा से ज्‍यादा विजिटर आ सके. यह आमिर के लिए मानहानि करने वाला है. हमने आमिर की ओर से इस वेबसाइट को नोटिस भेजा है.' आमिर फिलहाल अमेरिका में है. वे वहां से लौटकर मुबंई पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवायेंगे. फिल्‍म 'पीके' के रिलीज होने के कुछ समय बाद से ही इसका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. कई हिंदू संगठनों ने फिल्‍म को बैन करने की मांग की थी. विरोध प्रदर्शन के बावजूद फिल्‍म बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्‍म बन गई है जो 300 करोड से ज्‍यादा की कमाई कर चुकी है.
Powered by Blogger.