Header Ads

Mi 3 के तहलके के बाद श्याओमी ने लॉन्च किया Mi 4, कीमत 19,999 रुपए

नई दिल्ली: चीन की कंपनी श्याओमी ने अपने नए मॉडल Mi-4 फ्लैगशीप स्मार्टफोन को आज भारत में एक इवेंट में लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए तय की है. श्याओमी ने Mi 4 की बिक्री के लिए अपनी पुरानी रणनीति ही अपनाई है. श्याओमी का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 10 फरवरी को फ्लैश सेल में एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा. इसके लिए आज शाम 6 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. लुकवाइज़ mi 4 ऐपल के आईफोन 5एस और 5एस जैसा दिखता है. इसमें एक खास तकनीक का प्रयोग किया गया है जिससे आप इसका कलर टैम्प्रेचर बदल सकते हैं.  कंपनी ने इससे पहले श्याओमी Mi-3 लॉन्च किया था, जिसके बाद Mi-4 सीरीज लॉन्च करने का फैसला लिया गया. पोर्टफोलियो और मेकअप की तकनीकी इस फोन को खास बनाती है. कंपनी ने हाल ही मे यह दावा किया था कि जुलाई महीने तक कंपनी का 1 मिलियन स्मार्टफोन बेचने का टारगेट है.


क्या खास है Mi4 में
- इस फोन मे 2.5 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर स्नैप ड्रैगन 801 प्रोसेसर लगा है और इसकी रैम 3 जीबी की है. Mi 4 16 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट मेमोरी वर्ज़न हैं. इस स्मार्टफोन की मेमोरी को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता.

- इस फोन के डिस्पले की बात करें तो इसमें 5 इंच का फुल HD डिस्पले है. साथ ही Mi4 में 13 मैगापिक्सल रीयर कैमरा और 8 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 3080mAh की बैटरी लगी है.

- कंपनी का दावा है Mi 4 की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप देती है. इसके साथ इसमें क्विक चार्जिंग का फीचर भी है जिससे एक घंटे में करीब 60% तक चार्ज हो सकता है.

- इस स्मार्टफोन की एक और खासियत है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम. Mi 4 श्याओमी के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 6 को सपोर्ट करता है जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम किटकैट 4.4 पर आधारित है.

 Mi4 Specification

Network    Technology GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE
Launch      Announced 2014, July
Status Available. Released 2014, August
Body         Dimensions 139.2 x 68.5 x 8.9 mm (5.48 x 2.70 x 0.35 in)
Weight 149 g (5.26 oz)
SIM Micro-SIM
Display     Type IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
Size 5.0 inches (~72.3% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 1920 pixels (~441 ppi pixel density)
Multitouch Yes
 - MIUI 5.0
Platform   OS Android OS, v4.4.3 (KitKat)
Chipset Qualcomm MSM8974AC Snapdragon 801
CPU Quad-core 2.5 GHz Krait 400
GPU Adreno 330
Memory  Card slot  No
 Internal 16/64 GB, 3 GB RAM
Camera   Primary 13 MP, 4128 x 3096 pixels, autofocus, LED flash,
Features 1/3'' sensor size, 1.12µm pixel size, geo-tagging, touch focus, face/smile detection, panorama, HDR
Video 2160p@30fps, 1080p@30fps, 720p@120fps, HDR,
Secondary 8 MP, 1080p@30fps
Sound      Alert types Vibration; MP3, WAV ringtones
Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
Comms   WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, DLNA, hotspot
Bluetooth v4.0, A2DP
GPS Yes, with A-GPS support, GLONASS, Beidou
Infrared port Yes
Radio FM radio
USB microUSB v2.0, USB Host
Features Sensors Accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer
Messaging SMS(threaded view), MMS, Email, Push Mail, IM
Browser HTML5
Java Yes, via Java MIDP emulator
 - Fast battery charging: 60% in 30 min (Quick Charge 2.0)
- Active noise cancellation with dedicated mic
- MP4/DivX/XviD/WMV/H.264 player
- MP3/WAV/eAAC+/FLAC player
- Photo/video editor
- Document viewer
- Voice memo/dial/commands
Battery   Non-removable Li-Ion 3080 mAh battery
  Stand-by Up to 280 h (3G)
 Talk time
Misc       Colors Black, White
Price group
Tests      Performance Basemark OS II: 1324
Display Contrast ratio: 929 (nominal), 2.424 (sunlight)
Camera Photo / Video
Loudspeaker Voice 62dB / Noise 62dB / Ring 66dB
Audio quality Noise -91.6dB / Crosstalk -49.7dB
Battery life
Endurance rating 68h

Powered by Blogger.