Header Ads

जम्मू-कश्मीर : गोरखा राइफल्स के अफसर कर्नल मुनींद्र नाथ राय शहीद

जम्मू। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल के मिंदोरा में आज आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में घायल हुए भारतीय सेना के कर्नल एमएन राय शहीद हो गए हैं, जिन्हें सोमवार को ही गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता सम्मान प्रदान किया गया था। शहीद हुए कर्नल मुनींद्र नाथ राय 9, गोरखा राइफल्स से थे, और 42, आरआर के कमांडिंग अफसर थे। इस मुठभेड में सेना ने दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। बताया गया है कि यह घटना गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन बाद हुई है। सेना को इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इसके बाद पुलवामा के हंदोड़ा में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ड्राईरोंग शुरु कर दी और देखते ही देखते दोनो पक्षों के बीच मुठभेठ शुरु हो गई। एक घंटा चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया। दोनों आतंकी लश्कर से जुड़े बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि इन आतंकियों ने गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमला करने की साजिश रची थी लेकनि कड़ी सुरक्षा होने की वजह से वह नाकाम रही।

Powered by Blogger.