Header Ads

विवादों के बीच आमिर खान की फिल्म PK की कमाई 300 करोड़ के पार

नई दिल्ली: आमिर खान की विवादास्पद फ़िल्म PK ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फ़िल्म के विषय को लेकर खासा विवादों में रही फ़िल्म ने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फ़िल्म बनने के साथ ही इतिहास रच दिया है. PK ने इस वीकेंड पर 25 करोड़ की शानदार कमाई करने के साथ ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. सबसे रोचक बात यह है कि बॉलीवुड में आमिर खान की फ़िल्मों ने ही सबसे पहले 100 करोड़ और 200 करोड़ की फ़िल्मों में एंट्री की थी. आमिर की फ़िल्म 'गजनी' ने सबसे पहले बॉलीवुड में 100 करोड़ रुपए कमाए थे जबकि उन्हीं की फ़िल्म 'थ्री इडियट्स' ने सबसे पहले 200 करोड़ क्लब में एंट्री की थी. फ़िल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि, पीके ने 300 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करने वाली अब तक की पहली हिंदी फ़िल्म बन गई है. न्यू ईयर पर रिलीज हुई फ़िल्मों से आमिर की PK को बिल्कुल भी टक्कर नहीं मिल पाई. इसी वजह से फ़िल्म अपनी रिलीज के वक्त से अब तक बॉक्सऑफिस पर अपना धमाल मचाने में कामयाब रही है.

गौरतलब है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'पीके' कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. पीके पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाकर देश भर में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे है.  ‘पीके’ दक्षिणपंथी संगठनों के निशाने पर है जिन्होंने कहा है कि राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान किया गया है. हालांकि फिल्म बनाने वालों ने इस आरोप का खंडन किया है. लेकिन प्रदर्शनों के बीच 'पीके' बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. आमिर की फिल्म 'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी. रिलीज़ के समय ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का परचम फहरा रही है. बॉलीवुड में अभी तक सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड आमिर की फिल्म 'धूम 3' के नाम था.

Powered by Blogger.