Header Ads

नेपाल में सुबह फिर भूकंप के झटके, अब तक 1800 से ज्यादा की मौत

काठमांडू। नेपाल में मौत का आंकड़ा बढ़कर 1805 हो गया है। नेपाल कल के भूकंप के बाद मौत के खौफ में जी रहा है। पूरी रात नेपाल में कोई सो नहीं सका। लोग खौफ के मारे घरों में नहीं गए। सड़कों और मैदानों में उन्होंने रात गुजारी। इस बीच ताजा खबर ये है कि रात से नेपाल में दो और तेज झटके आ चुके हैं। ताजा झटका सुबह 5 बजे के करीब आया जिसकी तीव्रता 6.6 बताई जा रही है। गौरतलब है कि नेपाल में आए भीषण भूकंप से कल कम से कम 1500 लोगों की मौत हो गई थी जिसका आंकड़ा आज बढ़कर 1805 हो गया है, जबकि सैकड़ों लोगों के अब भी दबे होने की आशंका है। 

भूकंप की वजह से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। कई मकान धराशायी हो गए हैं, सड़कें धंस गई हैं। लोगों में अब भी भूकंप को लेकर इतना खौफ है के लोगों ने सड़क पर ही पूरी रात गुजारी है। संचार व्यवस्था को भारी नुकसान पुहंचा है। नेपाल में कल भारतीय समयानुसार सुबहा 11.41 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 दर्ज की गई। भूकंप के ये झटके दिल्ली से गुवाहाटी और श्रीनगर से जयपुर तक महसूस किए गए। यहां तक कि भूकंप के आधे घंटे बाद तक छह झटके महसूस किए गए।

अंतरराष्ट्रीय राहत
भारत, अमरीका, चीन, पाकिस्तान और यूरोपीय संघ इस आपदा के वक़्त नेपाल की मदद कर रहे हैं. भारत से 40 सदस्यों का एक राहत और बचाव दल नेपाल पहुँच चुका है. भारत के कई विमान राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. साथ ही एक मोबाइल अस्पताल भी शुरू किया गया है. चीन ने भी 62 सदस्यों का राहत और बचाव दल नेपाल भेजा है. रेडक्रॉस, ओक्सफ़ैम, डॉक्टर्स बिदाउट बॉर्डर्स और क्रिश्चियन एड समेत कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी अपनी टीमें भेज रही हैं.


Powered by Blogger.