भूकंप से 3 मीटर दक्षिण की ओर खिसक गया है काठमांडू शहर: वैज्ञानिक
काठमांडू : नेपाल में आए जानलेवा भूकंप ने न सिर्फ सैकड़ों जानें ली हैं, बल्कि उसने इस हिमालयी देश के भूगोल को भी बदलकर रख दिया है. की ओर खिसक गया है. हालांकि दुनिया की सबसे बड़ी पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. हिमालयी देश नेपाल में शनिवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जो बीते 80 साल में देश के लिए सबसे बड़ा भूकंप है. इस भूकंप की वजह से करीब 5000 हज़ार लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं. सैकड़ों लोग जख्मी हैं. लाखों लोग बेसरोसामानी में घर से बाहर खुले आसमान में रात गुजारने को मजबूर हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के टेक्टोनिक एक्सपर्ट जेम जैक्सन का कहना है कि भू-वैज्ञानिकों को जलजले के बाद पैदा होने वाले साउंड वेव्स के शुरुआती आंकड़े मिले हैं, उसके आधार पर काठमांडू शहर की ज़मीन नीचे से करीब 3 मीटर (10फीट) तक दक्षिण की ओर खिसक गई है. जेम जैक्सन जैसा ही आकलन यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड के सैंडी स्टिकी ने भी किया है.
Post a Comment