Header Ads

एक्ट्रेस रिया सेन के बेडरूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, खाक हुए दो फ्लैट

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन का घर बीती रात जल कर खाक हो गया। मुंबई में देर रात करीब डेढ़ बजे जुहू के रुइया पार्क बिल्डिंग में मौजूद एक्ट्रेस रिया सेन के फ्लैट में आग लगी। सूत्रों के मुताबिक रिया सेन के बेडरूम में लगे एयरकंडीशनर में शॉर्ट सर्किट होने का कारण आग लगी और वह बिल्डिंग में मौजूद उनके दोनों फ्लैटों में लग गई। इस समय वे अपने किसी परिचित के यहां ठहरी हुई हैं। हादसे के वक्त रिया सेन अपनी मां और टीएमसी की सांसद मुनमुन सेन के साथ फ्लैट में ही मौजूद थीं। उस समय रिया के पिता भी वहीं थे। आग लगने का पता चलते ही रिया अपने परिवार के साथ सीढ़ियों से बिल्डिंग के नीचे उतर आईं। इस घटना में किसी के अहाहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि एक्ट्रेस रिया सेन की मां टीएमसी से सांसद के अलावा बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री हैं। घटना के वक्त रिया की मां के अलावा उनके पिता भी मौजूद थे। 

दमकल इंजन के देर से पहुंचने से नाराज हुईं रिया 
फ्लैट में आग लगने की सूचना देने के बाद भी मौके पर दमकल इंजनों की गाड़ियां देर से पहुंचीं। इस बात पर रिया सेन ने नाराजगी दिखाई। आग लगने की जानकारी खुद रिया सेन ने सोशल साइट टि्विटर पर ट्वीट कर दी। उन्होंने शनिवार देर रात दो बजे के करीब ट्वीट किया, ''हमारी बिल्डिंग में आग लग गई है। हमारे दोनों फ्लैट जल गए।'' उन्होंने कहा कि समय से सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ियां एक घंटे बाद आईं और आग पर काबू पाने में एक घंटे का वक्त लगा दिया। फ्लैट में आग लगने के बाद देर रात रिया सेन अपनी मां और पिता के साथ पड़ोस में अपने एक जान पहचान वाले के घर चली गईं।
Powered by Blogger.