Header Ads

असम: बक्सा जिले में चलती बस में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म

तेजपुर : असम के बक्सा जिले में एक चलती हुई बस में चालक और कंडक्टर ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। यह घटना जिले के गोरेस्वर में हुई हैं। पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) एस.एन. सिंह ने बताया, पीडि़ता ने मंगलवार को एक शिकायत दर्ज कराई। हालांकि यह घटना रविवार को हुई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी बस चालक और कंडक्टर फरार हैं। लेकिन हमारी जांच जारी है और आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्त में ले लिया जाएगा। 

ऑल आदिवासी एसोसिएशन ऑफ असम (एएएसएए) के पूर्व अध्यक्ष राफल कुजूर ने बताया कि लड़की दोपहर लगभग दो बजे तेजपुर में गोरेस्वर जाने के लिए बस में सवार हुई थी। चालक ने गोरेस्वर बस स्टॉप पर बस नहीं रोकी और अतरीघाट के नजदीक वाहन रोक कर अपराध को अंजाम दिया। कुजूर ने बताया कि लड़की सोमवार तड़के बस से निकल भागने में सफल रही और अतरीघाट में एक आदिवासी गांव पहुंची जहां स्थानीय एएएसएए इकाई पुलिस के साथ बस तक पहुंची। हालांकि चालक और कंडक्टर फरार हो गए थे। एएएसएए के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप नाग ने बताया कि लड़की सोनीतपुर जिले के डौमारी गांव की रहने वाली है। वह गुवाहाटी में घरेलू सहायिका का काम करती थी।

Powered by Blogger.