नेपाल में प्रस्तावित 7 प्रांतों के मॉडल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में 5 मरे
काठमांडू : नेपाल में प्रस्तावित सात प्रांतों के मॉडल के खिलाफ देश के दक्षिणी मैदानी इलाके में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम पांच प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इसके साथ ही इस विरोध प्रदर्शन में दो सप्ताह के दौरान मृतकों की संख्या 20 हो गई है। नेपाल में संघीय मॉडल को लेकर घातक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पारसा जिले के बीरगंज में एक हिंसक प्रदर्शन के दौरान चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की मौत यहां सोमवार को पुलिस के साथ संघर्ष में हुई थी, जिसे मिलाकर बीरगंज में मृतकों की संख्या पांच हो गई है। इस बीच बारा जिला मुख्यालय कालैया में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। संघर्ष में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई गोलीबारी में एक गोली कालैया-10 इलाके के हिफाजत मियां को जा लगी और उनकी मौत हो गई।
Post a Comment