UAE डिप्लोमेट पर दो घेरलू नेपाली नौकरानी से रेप का आरोप, केस दर्ज
गुड़गांव : सऊदी अरब के दूतावास केे सचिव पर दो घेरलू नौकरानियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है। एक एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने दोनोंं घेरलू नौकरानियों को आरोपी के गुडग़ांव स्थित घर से मुक्त करवाया है। पुलिस के मुतबिक नेपाल के बगलूम से दो युवतियां करीब पांच माह पहले दिल्ली आईं थीं। यहां पर इन्हेंं सऊदी अरब दूतावास में नौकरी दिलाने और 30 हजार रुपए वेतन का लालच दिया गया। लालच में आकर दोनोंं पीडि़ताओं ने एक युवक को 1 लाख रुपए का कमीशन भी दिया, युवक ने दोनों को सऊदी अरब दूतावास में तैनात एक युवती से मिलवाया। युवती के पिता सऊदी दूतावास में सचिव हैं।
दूतावास में तैनात युवती दोनों पीडि़ताओं को अपने घर ले आई। इसके बाद पूरा परिवार दोनों पीडि़त नौकरानियों को लेकर सऊदी अरब के जेद्दाह चला गया। जहां पर उनका यौन शोषण किया गया। पीडि़ताओं ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती थी। पीडि़ताओं का आरोप है कि दूतावास के सचिव सहित कई लोग वहां उनसे दुष्कर्म करते थे। इसके बाद वे लोग पीडि़ताओं को लेकर वापस इंडिया आ गए और गुडग़ांव के एंबियंस मॉल के पीछे कैटरियोना सोसायटी के टावर ई केे फ्लैट संख्या 502 में रहने लगे। यहां भी पीडि़ताओंं को बंधक बनाकर रखा गया और उनके साथ मारपीट की जाती रही। हाल ही में आई एक तीसरी नौकरानी ने जब फ्लैट में पीडि़ताओं के साथ हिंसक बर्ताव देखा तो इसकी सूचना एक एनजीओ को दी। एनजीओ ने इस बारे में गुडग़ांव पुलिस से संपर्क कर पीडि़ताओं को वहां से मुक्त करवाया। इस संबंध में सऊदी दूतावास के आरोपी अधिकारी के खिलाफ डीएलएफ फेज-2 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।


Post a Comment