Header Ads

रुड़की के पीरबाबा कालोनी में गोरखा समाज ने मनाया दशहरा सपरिवार मिलन

रुड़की : पीरबाबा कालोनी में गोरखा समाज की ओर से दशहरा सपरिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मा दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना कर उनका श्रंगार किया गया। साथ ही बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। रविवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गोरखा डेमोक्रेटिव फ्रंट की अध्यक्ष उमा उपाध्याय, गोरखा जन मुक्ति समाज अध्यक्ष बुद्धि सिंह राणा, समिति के पंडित पीतांबर शास्त्री ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से अपने समाज के लोगों में आपसी भाइचारा तो बढ़ता ही साथ ही गोरखा परंपरा की पहचान बनती है। इस मौके पर रुड़की, छिददरवाला, हरिद्वार से आए बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें गोरखा पंरपरा की झलक देखने को मिली। इस मौके पर सारिका प्रधान, पूजा, कमल राणा, बीबी गुरुंग आदि मौजूद रहे।


Powered by Blogger.