Header Ads

चंडीगढ़ में सिक्किम के छात्रों के साथ मारपीट, 10 छात्र हुए घायल


वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़। राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित आईपीएसटी इंस्टट्यूट में अध्यनरत सिक्किम के छात्रों के साथ मारपीट की सूचना है। इंस्टट्यूट के ही दूसरे गुट द्वारा सिक्किम के छात्रों से कुछ दिनों पूर्व हुए मामूली विवाद के बाद बस में बैठकर अपने रूम जा रहे छात्रों के ऊपर आज शाम लगभग पांच बजकर 20 मिनट पर हमला कर दिया गया। लाठी, ईटों और रॉड द्वारा किए गए अचानक हमले में बस में सवार 10 से अधिक सिक्किमी छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए। सिक्किम स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ़ चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी सुजेन्द्र राई ने जानकारी देते हुए बताया कि इंस्टट्यूट  कुछ हिमाचली छात्रों गुट ने रंजिश के चलते यह हमला क्या है और उनके छात्रों के साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी। जिस बस में हमला किया गया उसमें तकरीबन 100 से ज़्यादा ईटों को बस में आसानी से देखा जा सकता है। मारपीट की इस घटना से सिक्किम के स्टूडेंट्स दहशत में आ गए है। सिक्किम स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने आज रात सेक्टर 11 के पुलिस थाने में आरोपों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

'सिक्किम के किसी भी छात्रों को डरने की आवश्यकता नहीं है, चंडीगढ़ उनके लिए पूर्णत: सुरक्षित है। यह मामला 3-4 दिन पुरानी लड़ाई के कारण हुई है। मामला हमारी न्यायिक क्षेत्र में नहीं है, पंजाब की सीमा के अंदर यह घटना घटित हुई है। हम आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे और उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। मारपीट में 5-6 छात्रों को चोटे आई है, जिनको प्रारंभिक ईलाज के बाद उनके मेडिकल टेस्ट लेकर घर भेज दिया गया है। इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। ' 

- नरेंद्र सिंह, एसएचओ, सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन, चंडीगढ़।


'हमने कुछ दिन पहले हुए विवाद को समाप्त करने की कोशिश की लेकिन आरोपी गुट ने हमारे सिक्किम के छात्रों के साथ मारपीट कर उनकी वीडियो बनाई। पूरे मामले को उकसाने को काम किया गया। हमने प्रिंसिपल को भी लिखित में शिकायत की लेकिन उन्होंने भी सहयोगपूर्ण रवैय्या नहीं रखा। और हमें लड़ाई गेट के ही बाहर करने की भी हिदायत दे डाली। अब हमें सुरक्षा को लेकर चिंता है। ' 

 -सुजेन्द्र राई, जनरल सेक्रेटरी, सिक्किम स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ़ चंडीगढ़ 



                                   बस में की गयी तोड़फोड़ की तस्वीरें 






  
Powered by Blogger.