चीन में नेपाली उप प्रधानमंत्री कमल थापा की यात्रा के साथ संबंधों को मजबूत करने का जताया संकल्प
बीजिंग। चीन और नेपाल ने महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने का गुरुवार को संकल्प जताया। उधर नेपाली उप प्रधानमंत्री कमल थापा की देश की पांच दिवसीय यात्रा शुरू हो गई। नए संविधान को लेकर राजनैतिक संकट के बीच नेपाल से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा है। थापा ने चीनी उपराष्ट्रपति ली युवानचाओ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों ने सहयोग बढ़ाने का संकल्प जताया। थापा चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ वार्ता करेंगे जहां वह नए संविधान को लेकर नेपाल सरकार जिस संकट का सामना कर रही है उसपर चर्चा कर सकते हैं। भारतीय मूल के मधेसियों ने भारत से आने वाले सामानों की नाकेबंदी कर रखी है। चीन ने ईंधन और वस्तुओं की आपूर्ति के लिए तिब्बत में नेपाल के साथ अपने सीमा द्वार को खोल दिया है। थापा के साथ अपनी वार्ता में ली ने कहा कि चीन नेपाल के नए मंत्रिमंडल के साथ मिलकर संपर्क, उर्जा, औद्योगिक क्षमता, आपदा के बाद पुनर्निर्माण और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को उत्सुक है। द्विपक्षीय संबंधों के निर्बाध विकास और पारंपरिक मैत्री की सराहना करते हुए ली ने कहा कि चीन राष्ट्रीय स्वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में नेपाल के प्रयासों का समर्थन करता है और व्यापक सहकारी भागीदारी को नई उंचाई पर ले जाने का इच्छुक है। नेपाल के विदेश मंत्री थापा ने कहा कि नेपाल राजनैतिक और सामाजिक संक्रमण के महत्वपूर्ण चरण में है।
Post a Comment