Header Ads

उत्तराखंड में गोरखा कल्याण परिषद गठन की घोषणा, लेफ्टिनेंट जनरल( सेवानिवृत) शक्ति गुरुंग बने कार्यकारी अध्यक्ष

वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून।
उत्तराखंड सरकार ने सूबे के गोरखा समाज के विकास को द्रुत गति से आगे बढ़ाने के लिए गोरखा कल्याण परिषद गठन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली इस परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल( सेवानिवृत) शक्ति गुरुंग को बनाया गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत की मंजूरी के बाद राज्य समाज कल्याण सेक्रेटरी डॉ भूपेंद्र औलख ने परिषद के गठन के आधिकारिक आदेश दे दिए। नवगठित गोरखा कल्याण परिषद में देहरादून के रहने वाली कांग्रेस की गोदावरी थापली और वरिष्ठ समाजसेवी जेबी कार्की को उपाध्यक्ष बनाया गया है। सदस्य के रूप में पिथौरागढ़ से  और भूपेन्द्र थापा, अल्मोड़ा से  एसबी राना, देहरादून से डीएस थापा ,राजेश गुरुंग, श्याम शाही, खुशलाल सिंह को सदस्य नामित किया गया है। राज्य समाज कल्याण निदेशक इस परिषद के सदस्य सचिव होंगे। हालांकि अभी तक पदाधिकारियों का दर्जा अभी तय नहीं हो पाया है। इसके लिए राज्य सरकार के निर्देश का इंतज़ार है।




Powered by Blogger.